Campus In-Charge
Dr. Tulasidas Parauha
Phone: 9479479986
Email:
मध्यप्रदेश का विंध्यक्षेत्र संस्कृत के परंपरागत अध्ययन का प्राचीन केंद्र रहा है। यहाँ मध्यप्रदेश की सर्वाधिक संस्कृत पाठशालायें स्थित हैं। ऐसे में यहाँ संस्कृत विश्वविद्यालय की आवश्यकता तथा विंध्यक्षेत्र के संस्कृत विद्वान् एवं जनप्रतिनिधियों की माँग को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन उच्चशिक्षा विभाग द्वारा मंत्री परिषद आदेश क्रमांक 103 दिनांक 4/10/2023 के निर्णय अनुसार विंध्यक्षेत्र के छात्रों के सौविध्य हेतु महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन का कैंपस रीवा में स्थापित करने का निर्णय लेते हुए दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को श्री रामानुज संस्कृत परिसर, लक्ष्मणबाग, रीवा (रीवा परिसर) की स्थापना की तथा कैंपस प्रभारी के रूप में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. तुलसीदास परौहा को कैंपस प्रभारी नियुक्त किया गया। परिसर का विधिवत् शुभारम्भ मध्यप्रदेश के तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया।