महर्षिपाणिनिसंस्कृतवैदिकविश्वविद्यालय:

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय

Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya

Formerly Maharshi Panini Sanskrit Vishwavidyalaya, A Public State University under Madhya Pradesh Act No. XV of 2008
Dewas Road, Ujjain, Madhya Pradesh (India) – 456010

Chancellor Message

mangubhai patel

हर्ष का विषय है कि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन की वेबसाइट को नवीन कलेवर में परिवर्तित किया गया है । शिक्षा और अनुसंधान को नये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय है ।

सामग्री, सेवाओं की विश्वसनीयता और वेब प्रयोज्य की पहुंच वेबसाइट की गुणवत्ता के महत्त्वपूर्ण पहलू होते हैं । यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वेबसाइट समाज के दूरस्थ अंचलों और वंचित समुदायों सहित सभी के लिए सुलभ और उनकी पहुंच में हो । वेबसाइट पर उपयोगकर्ता के विशिष्ट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सार्थक सामग्री सहज रुप से उपलब्ध हो । वेबसाइट उपयोगरकर्ताओं की खोज को पहचानने और पता लगाने में भी मदद करे ।

आशा है, विश्वविद्यालय की वेबसाइट का नवीन कलेवर शिक्षा और अनुसंधान को समृद्धि में बदलने का डिजिटल प्लेटफॉर्म  बनेगा । विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों के लिए सुविधाजनक और अद्वितीय अनुभव को सुनिश्चित करेगा । उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा के दर्शन में सहायक होगा ।

वेबसाइट के नए चरण की सफलता की कामना है ।

शुभकामनाएं,

मंगुभाई पटेल
राज्यपाल, मध्यप्रदेश