कर्मचारी कॉर्नर

वैद्य आपके द्वार - AyushQure Mobile App

AyushQure - Consult AYUSH Doctors, Book Video Call

With AyushQure’s Video Consultation feature, talk to AYUSH doctors from the comfort of your home without having to step out.
घर बैठे AyushQure मोबाइल ऍप द्वारा AYUSH डॉक्टर से वीडियो कॉल पर परामर्श करें।

अनुज्ञापन प्राधिकारी के द्वारा अनुमोदन और लाइसेंस के संबंध में आयुष विभाग के लिए निम्नलिखित कार्य किये जाते हैं:

  • मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण (नया लाइसेंस - मुख्य)
  • मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण (लाइसेंस का नवीनीकरण - मुख्य)
  • मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण (नया लाइसेंस - लोन)
  • मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण (लाइसेंस का नवीनीकरण - लोन)
  • मध्य प्रदेश में होम्योपैथिक दवाओं का निर्माण (नया लाइसेंस)
  • मध्य प्रदेश में होम्योपैथिक दवाओं का निर्माण (नवीकरण लाइसेंस)
  • मध्य प्रदेश में होम्योपैथिक दवाओं की बिक्री (नया लाइसेंस)
  • मध्य प्रदेश में होम्योपैथिक दवाओं की बिक्री (नवीकरण लाइसेंस)
  • नए उत्पादन हेतु समावेशन लाइसेंस
  • WHO-GMP प्रमाणन संबंधित एजेंसियों को अग्रेषित करना

श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन

जन्म 5 मार्च 1959, पिता स्व. श्री प्रेम सिंह चौहान और माता श्रीमती सुंदरबाई चौहान। वर्ष 1992 में श्रीमती साधना सिंह के साथ विवाह। स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा। सन् 1975 में मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रसंघ अध्यक्ष। आपात काल का विरोध और 1976-77 में भोपाल जेल में निरूद्ध। अनेक जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन और जेल यात्राएं। सन् 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक।

सन् 1977-78 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री। सन् 1978 से 1980 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे। सन् 1980 से 1982 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश महासचिव, 1982-83 में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, 1984-85 में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव, 1985 से 1988 तक महासचिव तथा 1988 से 1991 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

श्री चौहान 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। वे 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद बने।

Shri Ram Kishore Kanware

श्री चौहान 1991-92 मे अखिल भारतीय केसरिया वाहिनी के संयोजक तथा 1992 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव बने। सन् 1992 से 1994 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव नियुक्त। सन् 1992 से 1996 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, 1993 से 1996 तक श्रम और कल्याण समिति तथा 1994 से 1996 तक हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य रहे।  

श्री चौहान 11 वीं लोक सभा में वर्ष 1996 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पुन: सांसद चुने गये। सांसद के रूप में 1996-97 में नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति, मानव संसाधन विकास विभाग की परामर्शदात्री समिति तथा नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1998 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से ही तीसरी बार 12 वीं लोक सभा के लिए सांसद चुने गये। वह 1998-99 में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे। श्री चौहान वर्ष 1999 में विदिशा से चौथी बार 13 वीं लोक सभा के लिये सांसद निर्वाचित हुए। वे 1999-2000 में कृषि समिति के सदस्य तथा वर्ष 1999-2001 में सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य रहे।  

सन् 2000 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इस दौरान वे सदन समिति (लोक सभा) के अध्यक्ष तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रहे। श्री चौहान 2000 से 2004 तक संचार मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे। श्री शिवराज सिंह चौहान पाँचवीं बार विदिशा से 14वीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2004 में कृषि समिति, लाभ के पदों के विषय में गठित संयुक्त समिति के सदस्य, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव, केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव तथा नैतिकता विषय पर गठित समिति के सदस्य और लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष रहे।  

श्री चौहान वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये।

श्री चौहान को 29 नवम्बर 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा के निर्वाचन में श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर विजयश्री प्राप्त की। श्री चौहान को 10 दिसम्बर 2008 को भारतीय जनता पार्टी के 143 सदस्यीय विधायक दल ने सर्वसम्मति से नेता चुना। श्री चौहान ने 12 दिसम्बर 2008 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के निर्वाचन में भी श्री चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की। श्री चौहान को 165 सदस्यीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने तीसरी बार सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। श्री चौहान ने 14 दिसम्बर 2013 को भोपाल के जम्बूरी मैदान में लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री चौहान 16 दिसंबर 2018 तक मुख्यमंत्री रहे।

श्री शिवराज सिंह चौहान दिसंबर 2018 के विधानसभा निर्वाचन मे बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। श्री चौहान ने 23 मार्च 2020 को प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

माननीय श्री रामकिशोर (नानो) कावरे
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष विभाग

श्री रामकिशोर (नानो) कावरे का जन्म 9 नवम्बर, 1976 को ग्राम बघोली जिला बालाघाट में एक सामान्य परिवार में हुआ इनके पिता श्री शिवलाल  कावरे एवं माता श्रीमती रत्ता कावरे हैं। श्री कावरे 3 भाइयों में से सबसे छोटे है। अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शासकीय विद्यालय बालाघाट से पूर्ण की इसके पश्चाूत् उच्च शिक्षा हेतु जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में दाखिला लिया एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर भारत के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े जिसमें छात्र हित के अनेको आंदोलनों का श्री कावरे ने कुशल नेतृत्व किया। उन्होने एम.ए.(राजनीति शास्त्र) तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके पश्चात श्री कावरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े। वर्ष 2009 में इनका विवाह श्रीमती कीर्ति कावरे से हुआ इनके 1 पुत्र एवं 1 पुत्री है। व्यवसाय से कृषक श्री कावरे की समाज-सेवा और क्रिकेट में प्रारंभ से ही अभिरूचि रही है।  श्री कावरे ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन् 1999 में ग्राम पंचायत बघोली जिला बालाघाट के पंच के रूप में की एवं  उपसरपंच भी रहे। श्री कावरे ने कुशल नेतृत्व  की बदौलत वर्ष 2003 में जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव जीता एवं जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष बने इसके पश्चा्त् वर्ष 2006 में भारतीय जनता युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष के रूप में श्री कावरे को नियुक्त किया गया। 

Shri Shivraj Singh Chouhan

वर्ष 2008 में श्री कावरे ने पहली बार परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता एवं तेरहवी विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। कुशल नेतृत्व के कारण श्री कावरे का संगठन में प्रभाव बढ़ता गया और प्रदेश संगठन ने इन्हें वर्ष 2010 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री का दायित्व प्रदान किया।

श्री कावरे वर्ष 2018 में दूसरी बार के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए। इन्होंने 2 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री-मण्डल में राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। श्री कावरे को आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन की जिम्मेदारी दी गई। कोरोना काल के समय श्री कावरे नेतृत्व में आयुष विभाग ने सराहनीय कार्य किये कोरोना महामारी के दौरान आयुष विभाग ने आयुर्वेद, होम्यो पैथी, युनानी एवं योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्व पूर्ण कदम उठाये साथ ही त्रिकटु काढ़ा और आरोग्य़ कसायन जैसी औषधि से कोरोना के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।